TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बीमारी से तंग आकर फांसी के फंदे को लगाया गले मौत


फर्रुखाबाद

चुन्नी लाल ने आम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
चुन्नीलाल नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव हईपुर निवासी भोजराज का 35 वर्षीय पुत्र था।
जानकारी के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार रहता था।
चुन्नीलाल ने  शुक्रवार को इसी थाना क्षेत्र के गांव बेग निवासी ब्रजनंदन लाल के आम के बाग में आम के पेड़ की डाली पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दोपहर में जब बेग गांव के छोटे छोटे बच्चे बाग में आम बीनने के लिए बाग में गए थे। आम के पेड़ पर शव लटकता देख कर बच्चे डर गये। बच्चे चीखते चिल्लाते हुए गांव पहुंचे। और ग्रामीणों को बताया की बाग में आम के पेड़ पर मरा हुआ एक आदमी लटक रहा है।

 लटके हुए शव को देखने के लिये भारी संख्या में ग्रामीण बाग की ओर दौड़ पड़े। और मौके पर जाकर देखा। तो चुन्नीलाल का रस्सी से आम के पेड़ पर शव लटक रहा था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी पर यह भी ग्रामीणों के साथ भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। पेड़ पर परिजन शव लटका देख कर करोड़ क्रंदन करने लगे।

तत्पश्चात घटना के संबंध में चौकीदार ने थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। और पेड़ से पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतार लिया। थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने मृतक की पत्नी कमला देवी से पूछताछ की।

वही मृतक की पत्नी कमला देवी ने थानाध्यक्ष को बताया कि मेरे पति का 1 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। जिससे वह काफी चुटैल हो गए थे। उसी समय से कोई काम धंधा नहीं कर पा रहे थे । उनका दिमाग ठीक नहीं रहता था । दिमागी संतुलन खराब होने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली है। एक तरफ घर की आर्थिक तंगी के चलते मौत को गले लगाना बताया जा रहा है।

वही क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सोहराब आलम , सेक्टर मजिस्ट्रेट राजीव लोचन मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर मौका


मुआयना किया। जिसके कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर फिंगरप्रिंट लिए।

  दरोगा नितिन कुमार ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
घटना के बाद पत्नी कमला देवी 7 वर्षीय पुत्री सलोनी एवं 4 वर्षीय पुत्र आयुष के अलावा अन्य परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट-
आज तक 24 न्यूज़ चैनल