क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक
मेरापुर फर्रुखाबाद
शुक्रवार को थाना मेरापुर परिसर में कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजवीर गौड़ की अध्यक्षता में रमजान के संबंध में पीस कमेटी की बैठक की गई।
बैठक में मौजूद लोगों को थानाध्यक्ष आर० के०रावत ने बताया कि रमजान के समय एक दूसरे के गले न मिलें ।दूर से दुआ सलाम करें।
कम से कम दो मीटर की दूरी बनाये रखें।
सेनेटाइजर ,मास्क का उपयोग जरूर करें। क्यों कि कोरोना वायरस किसी भाई से दोस्ती नहीं मानता है। वायरस से स्वयं बचें और दूसरों को बचाओ।
वहीं क्षेत्राधिकारी ने मौजूद लोगों को बताया कि सामाजिक दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है।
क्षेत्राधिकारी ने मुस्लिम भाइयों से कहा कि नवाज पढ़ने के लिए आप लोग मस्जिद में ना जाएं। घर पर ही रह कर नवाज पढ़ें मस्जिद में एक ही मौलवी उपस्थित रहेगा। मौलवी ही नमाज पढ़ने का टाइम बताएगा उसी के आधार पर आप लोग अपने-अपने घरों में नवाज पढ़ें। और घर के बाहर ना निकलें। किसी भी मस्जिद में रमजान के समय लाउडस्पीकर से एलान्स नहीं किया जाएगा।
और आप लोग दिए गए दिशा निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करें। और उन्होंने यह भी कहा है कि आप लोग पुलिस के डर से हेलमेट व बेल्ट लगाकर वाहन चलाते हैं। यदि पुलिस शक्ति ना बरतें तो आप लोग वाहन चलाते वक्त हेलमेट व बेल्ट नहीं लगाएंगे। हम लोग आप लोगों की सुरक्षा के लिए हेलमेट एवं बेल्ट के अलावा मास्क लगाकर चलने के लिए कहते हैं।
इस दौरान क्षेत्र के शहाबुद्दीन ,राकेश वर्मा ,सत्यप्रकाश , शाक्य अतुल दीक्षित ,अशोक यादव , सुरेंद्र तिवारी , सर्वेश यादव ,सुरेंद्र सिंह , श्याम दीक्षित , शैलेंद्र सिंह आदि संभ्रांत लोगों के अलावा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
थानाध्यक्ष आर० के० रावत ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों के आधार पर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत



