लेबर सेल कमेटी सामाजिक दूरी के तहत बरत रही पूरी एहितयात: सभी सदस्यों के लिए बनाई अलग ड्रेस किट
चंडीगढ़:( ) लॉकडाउन में जरूरतमन्दों में भोजन बांट रही लेबर सेल कमेटी चंडीगढ़ ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरी तरह से पालन करते हुए सुरक्षा के लिहाज से अपने सभी टीम मेंबर्स के लिए भी एहतियातन ड्रेस किट तैयार की है। जिसमे फुल गाउन, फेस मास्क, ग्लव्स और हेड गियर शामिल है। सभी टीम मेंबर इसी ड्रेस किट में शहर में निर्धारित स्थानों पर जरूरतमन्दों को भोजन बांट रहे है।
लेबर सेल कमेटी चंडीगढ़ के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला के अनुसार सोशल डिस्टेन्सिंग को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना और सभी की सुरक्षा के लिहाज से पूरी एहितयात बरतते हुए कमेटी ने सभी सदस्यो के लिए ये ड्रेस किट तैयार की है। जरूरतमन्दों को भोजन बांटते समय वो सोशल डिस्टेन्सिंग का तो ख्याल रखते ही है, बल्कि उन सबकी कोशिश ये रहती है कि किसी से टच भी न हो पाएं। इसके अलावा सभी को भोजन हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही देते है।
इस मौके उनके साथ कमेटी के अन्य सदस्य जसविंदर सिंह, संजीव कुमार, प्रदीप मल्होत्रा और परवीन कुमार भी उपस्थित रहते है।
जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ
अधिक जानकारी के लिए
रविन्द्र सिंह बिल्ला
94658-30004

