पालघर और पंजाब होशियारपुर में सन्तों पर हमला करने वाला कौन ?
आये दिन हमलावर संतों को अपना शिकार बना रहे हैं ।आखिर सन्त सुरक्षित क्यों नहीं हैं । ऐसा क्या बिगाड़ा सन्तों ने जो आये दिन हमले हो रहे हैं बीते दिनों पालघर में सन्तों पर हमले हुए जिसमें दो सन्तों की मौत भी हुई।
और हाल ही में पंजाब के होशियार पुर में एक सन्त पर हमला हुआ है जिसमें सन्त को बुरी तरह घायल कर दिया है सन्त को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आखिर इन हमलों का जिम्मेदार कौन है ।
सन्तों से कोई दुश्मनी या कोई साजिस ।
पालघर पर सन्तों को इंसाफ चाहिए क्या मिलेगा इंसाफ इन हमलों को लेकर सन्त गुस्से में हैं देशभर के सन्तों के अंदर गुस्सा भरा हुआ है और सभी सन्तों का एक ही कहना कि हमें इंसाफ चाहिए और हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए ।
और हाल ही में पंजाब के होशियार पुर में एक सन्त पर हमला हुआ है जिसमें सन्त को बुरी तरह घायल कर दिया है सन्त को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आखिर इन हमलों का जिम्मेदार कौन है ।
सन्तों से कोई दुश्मनी या कोई साजिस ।
पालघर पर सन्तों को इंसाफ चाहिए क्या मिलेगा इंसाफ इन हमलों को लेकर सन्त गुस्से में हैं देशभर के सन्तों के अंदर गुस्सा भरा हुआ है और सभी सन्तों का एक ही कहना कि हमें इंसाफ चाहिए और हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए ।