विलराम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर लॉक डाउन के अंतर्गत परेशान एवं जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की गई वितरण
विलराम(कासगंज)
आज जनपद कासगंज के कस्बा बिलराम के मोहल्ला चौधरी स्थित अपने आवास से राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य चौधरी अयान की तरफ से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण की गई
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर लॉक डाउन के अंतर्गत परेशान एवं जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की दस किलो की पैकिंग प्रदान की गई जिसमें आटा आलू चावल दाल मसाले आधा लीटर सरसों का तेल चाय चावल आदि सामान थे बांटने वाले समय के समय भीड़ ना हो सके इसके लिए जरूरतमंद परिवारों को दिन पूर्व ही कूपन प्रदान किए गए थे इस अवसर पर अमन कमेटी जिला मंत्री बाहर बेगम विनीत चौहान बीजेपी मंडल महामंत्री इमरान सैफी जैनुद्दीन अब्बासी मुकुल कीरत यादव सोनू वर्मा अरशद अब्बासी फारूक अली नसीम आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट आजतक24न्यूज
कासगंज
आज जनपद कासगंज के कस्बा बिलराम के मोहल्ला चौधरी स्थित अपने आवास से राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य चौधरी अयान की तरफ से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण की गई
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर लॉक डाउन के अंतर्गत परेशान एवं जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की दस किलो की पैकिंग प्रदान की गई जिसमें आटा आलू चावल दाल मसाले आधा लीटर सरसों का तेल चाय चावल आदि सामान थे बांटने वाले समय के समय भीड़ ना हो सके इसके लिए जरूरतमंद परिवारों को दिन पूर्व ही कूपन प्रदान किए गए थे इस अवसर पर अमन कमेटी जिला मंत्री बाहर बेगम विनीत चौहान बीजेपी मंडल महामंत्री इमरान सैफी जैनुद्दीन अब्बासी मुकुल कीरत यादव सोनू वर्मा अरशद अब्बासी फारूक अली नसीम आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट आजतक24न्यूज
कासगंज

