लोधी सेना की ओर से कोरोना के बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया
गाँव लकावली पोस्ट कलाल खेरिया, फतेहाबाद रोड (आगरा)
में आज लोधी सेना के श्री मनीष लोधी (जिला-प्रभारी आगरा) ने अपनी टीम श्री टिंकूराम लोधी, श्री मनोज लोधी, मुरारी लाल लोधी, श्री सोमवीर लोधी, श्री राजेश राजपूत इत्यादि के सहयोग से गाँव में सेनेटाइज का छिड़काव कराया और लोगों को सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के लिए आग्रह किया ।
हाथों की सफाई और आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया । कल दूसरे गाँव में सेनेटाइज का छिड़काव कराया जायेगा और कोरोना महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों को बताया जायेगा । लोधी सेना यह कार्य कर मानव कल्याण के लिए काम कर रही है
व्यूरो रिपोर्ट
नीलम राजपूत
आजतक24न्यूज
कानपुर

