जल है अनमोल रतन इसे बचाना करो यतन ( जल ही जीवन है, )
कासगंज सहावर विश्व जल दिवस पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत आईएसए संस्था जनहितकारी सेवा समिति रामनगर कॉलोनी अलीगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर बच्चों के साथ प्रभात फेरी ग्राम वासियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई प्रभात फेरी ग्राम पंचायत बाजनगर और चंदवा मैं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
प्रभात फेरी के दौरान नारों के माध्यम से ग्राम वासियों से जल संरक्षण की अपील कर रहे थे जल है तो कल है, अब ना करो जल की बर्बादी आगे होगी बड़ी परेशानी, मम्मी पापा है कहना जल बचाते रहना, नहीं तो आ गई होगी परेशानी आज के नारों से ग्राम वासियों से जल संरक्षण की अपील की गई इसके बाद ग्राम पंचायत छितौनी और पिथुनपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक की बैठक में आईएसए राजीव कुमार ने ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील की उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष पानी का जलस्तर गिरता जा रहा है हम लोग पानी की बहुत बर्बादी करते हैं उदाहरण के तौर पर गांव में एवं शहरों में समर का उपयोग किया जाता है इससे पानी की बर्बादी होती है।
हम आपसे अपील करते हैं कि आप समरसेबल का उपयोग कम से कम करके करें। को एक बड़ी टैंक में भरकर रखें और उसके बाद जल का प्रयोग करें आईएसए विनय कुमार वाहनों को समरसेबल ना साफ करें बर्तन में वाहनों की सफाई करें और अनेकों जल संरक्षण के उपाय बताएं इसके बाद ग्राम प्रधानों ने जल संरक्षण के शपथ दिलाई इस अवसर पर ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्य मौजूद रहे ।



