कासगंज-महिला की पत्थरों से मार मार कर हत्या
कासगंज जनपद सोरों थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगागढ़ में एक महिला कमला देवी ( कमलेश) पत्नी लटूरी जो की जाति शाहू है जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष की है जिसकी अज्ञात लोगों ने सिर में पत्थर से बार कर दर्दनाक हत्या कर दी। महिला के घर का सामान बिखरा पड़ा है।
महिला के साथ छोटा लड़का जितेन्द्र रहता था, जो पत्नी को लेने हेतु दिल्ली जाना बताया गया है। दूसरा लड़का वीरेश अलग दूसरे मकान में रहना एवं 02 तड़के दिल्ली में नौकरी करना एवं वहीं पर परिवार के साथ रहना बताया गया है। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड के माध्यम से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना के सफल खुलासे के लिए 05 टीमों का गठन किया गया ।
रिपोर्ट- RK वर्मा
कासगंज

