TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

महासभा एवं माले की टीम ने बर्बाद फसल का मुआयना कर केसीसी लोन माफ करने की मांग की

आंधी,ओलावृष्टि और बारिश के सब्जी एवं फसल पूरी तरह बर्बाद,किसानों को मिले मुआवजा- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह

गेहूं, मक्का, मूंग, आम, लीची के साथ-साथ सब्जी की फसल को भारी क्षति- सुरेंद्र प्रसाद सिंह



ताजपुर /समस्तीपुर  । 25 अप्रेल 2020.

           प्रखंड में बेमौसम बारिश, आंधी एवं जोरदार ओलावृष्टि से किसानों के सब्जी एवं फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसे लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले की संयुक्त टीम किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार एवं माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों का दौरा कर बर्बाद फसल का मुआयना किया. तत्पश्चात प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पत्र देकर बर्बाद सब्जी एवं फसल की जांच कर सरकार से मुआवजा देने की मांग किया.


   मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि गुरूवार की रात्री अचानक आई तेज आंधी, ओलावृष्टि एवं बारिश से प्रखंड क्षेत्र में गेहूं, मक्का, मूंग, खीरा, कद्दू, भींडी, साग, टमाटर, बंधा, करैला, नेनुआ, प्याज, परवल के साथ- साथ आम, लीची समेत अन्य सभी प्रकार की फसलें एवं सब्जियां पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

   मोतीपुर गांव के प्रगतिशील किसान सहदेव प्रसाद सिंह अमीन ने अपने करैला, खीरा, मक्का आदि की फसल दिखाया जो पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. बखेरी सिंह का टमाटर, राजदेव प्रसाद सिंह का मक्का, मूंग, मोतीलाल सिंह का करैला, नेनुआ, कद्दू आदि सब्जी बर्बाद हो चुका है. आहर निवासी संजीव राय का पककर तैयार गेहूं एवं मक्के की फसल बर्बाद हो गया. फतेहपुर के मनोज सिंह, रतन सिंह, रामापुर महेशपुर के मनोज कुमार आदि बताते हैं कि आंधी, ओलावृष्टि और बारिश से उनकी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रखंड क्षेत्र में आम, लीची आदि को भी भारी क्षति हुई है.
  भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कृषि मंत्री से बर्बाद फसल का यथाशीघ्र आकलन कर मुआवजा देने, केसीसी लोन  माफ करने की मांग की है ताकि किसान अपनी जीविका के लिए अगली फसल सुगमतापूर्वक अपने खेतों में लगा सके.।

समस्तीपुर से अब्दुल कादिर