खांसते या छींकते समय रुमाल या मास्क लगावे , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे -- परवेज
समस्तीपुर
जिला राजद सचिव परवेज आलम ने महेशपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या -10 में कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया तथा 20 मास्क व 30 साबुन भी वितरित किया l उन्होंने कहा कि जरूरी न हो तो यात्रा से बचें। मास्क लगाएं। हाथ साबुन से बार बार धोने , घर से बाहर न निकलने , खांसते या छींकते समय रुमाल या मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं लॉकडाउन का पालन करने की जानकारी देते हुए
इस महामारी से स्वयं को , परिजनों को एवं क्षेत्रवासियों को बचाने का अनुरोध करते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थान से दूर रहना, अपने चेहरे को बार-बार न छूना, सार्वजनिक स्थान पर न थूकना ही कोरोना से बचाव का रास्ता है। राजद जिला सचिव ने कहा कि हमारा देश इस समय कोरोना वायरस के चपेट से गुजर रहा है, इस लिए हमें इससे सतर्क व होशियारी रहकर इस खतरनाक बीमारी से बचना है l हमें लॉक डॉन नियम का पालन करते हुए घर में रहकर एक दूसरे से दूरी बनाकर, साफ सफाई कर इससे बचा जा सकता है l
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर
