TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कृषकों के गेहूं खरीद में हो रही विलम्ब को लेकर राजद के जिला उपाध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी - - - - अरमान सददरी

   ताजपुर /समस्तीपुर

            राज्य सरकार द्वारा घोषित दर पर कृषकों के गेहूं खरीद में हो रही विलम्ब को लेकर राजद के जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिला सहकारिता विभाग को 19 हजार टन गेहूं की अधिप्राप्ति करने का आदेश दिया है।

 गेहूं अधिप्राप्ति के लिए जिला  में 307 समितियों का चयन किया गया है। इसमें 13 व्यापार मंडल को भी जोड़ा गया है l लेकिन अब तक समस्तीपुर जिला में आधा मैट्रिक टन भी गेंहू की खरीद नहीं हो सकी है , फलतः किसान 1600 - 1700  रुपये क्विंटल  बेचने को विवश है l अगर 01 सप्ताह के अंदर निर्धारित दर 1925 रुपये पर गेंहू की खरीद प्रारम्भ नहीं की गयी तो राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन की शंखनाद करेगी l


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर