फसलों के व्यापक नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ दी है -- शोले
समस्तीपुर
गत एक सप्ताह में तीन बार तेज आंधी और बारिश से मक्का, गेंहू , सब्जी सहित आम एवं लीची की फसलें बर्बाद हो गई हैं। मौसम की बेरुखी ने किसानों की एक तरह से कमर तोड़ दी है। किसानों की बर्बादी को देखते हुए जिला राजद नेता व पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले ने सरकार से समस्तीपुर जिला के किसानों की क्षति का आकलन कर जल्द मुआवजा देने की मांग की है।
राजद नेता -सह -पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले ने कहा कि तेज आंधी और बारिश से जिले के किसानों की फसल को व्यापक क्षति हुई है। मक्का, सब्जी , गेहूं की कटाई व खलिहान में पड़ी कट चुकी गेहूं की फसल के साथ-साथ आम व लीची की फसल तो काफी बर्बाद हो गई है। राजद नेता ने कहा कि इस इलाके के किसानों की पूरा अर्थ व्यवस्था खेती पर ही निर्भर है। ऐसे में फसलों के व्यापक नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ दी है। कहा कि एक तो कोरोना वायरस को लेकर किसान ऐसे ही परेशान हैं। दूसरी तरफ मौसम की बेरूखी ने सब कुछ चौपट कर दिया है। उन्होंने सरकार से क्षति का आकलन कर जल्द मुआवजा देने की मांग की है।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर
