TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मंडी में किसानों की ट्राली ना आने देने पर किसानों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन



किसानों का आरोप जिला प्रशासन नहीं दे रहा पास

बारिश का मौसम होने के कारण मुरझाए हुए हैं किसानों के चेहरे

तरनतारन की अनाज मंडी में किसानों को ना तो पास जारी किए जा रहे हैं और ना ही उनकी ट्रालीओं को अनाज मंडी में अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। ऊपर से बारिश के मौसम के चलते किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। तरनतारन की अनाज मंडी में आज ट्रालीयों को अनाज मंडी में दाखिल ना होने देने पर किसानों ने मंडी के गेट के बाहर धरना लगाते हुए पंजाब सरकार और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं ने कहा कि तरनतारन का जिला प्रशासन केवल अपने चहेतों को ही पास जारी किए है।

जबकि आम किसानों को पास जारी नहीं किए जा रहे, जिन किसानों को पास जारी भी हुआ है। उन्हें भी केवल एक ट्राली ही अनाज मंडी में लेकर जाने की अनुमति दी जा रही है। किसानों का कहना था कि मौसम खराब है और ऐसे में वे अपनी फसल को लेकर कहां जाएंगे। किसान नेताओं ने कहा कि वे जिला प्रशासन के निर्देशों पर पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंस का पालन कर अपनी गेहूं की फसल बेचना चाहते हैं। लेकिन जिला प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए और प्रबंध ना पूरे हुए जाने के कारण किसानों की ट्रालीओं को अनाज मंडी में दाखिल होने की अनुमति नहीं दे रहे। इस संबंध में तरनतारन के एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने किसानों को पास जारी किए हैं, लेकिन किसान बड़ी संख्या में ट्राली लेकर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे। जिसके चलते ट्रालीओं को रोका गया था। एसडीएम ने कहा कि अब मामला सुलझ गया है । किसानों की ट्रालीओं को अनाज मंडी में दाखिल होने की अनुमति दी जा रही है और किसानों को ज्यादा संख्या में पास जारी करने का प्रबंध किया जा रहा है।



रिपोर्ट :दिलबाग सिंह