यीडा सिटी में बनेगा बड़ा व्यावसायिक परिसर, यमुना प्राधिकरण सेक्टर-15 में विकसित करेगा बाजार
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) सिटी में नोएडा सेक्टर-18 की तरह व्यावसायिक बाजार विकसित किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए सेक्टर-15 को आरक्षित किया है। इस सेक्टर में करीब 550 एकड़ जमीन है। पूरी जमीन पर कब्जा लेने के बाद यहां पर व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च होगी।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का काम शुरू होने के बाद इस इलाके में गतिविधियां तेज हो गई हैं। प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय, औद्योगिक, व्यावसायिक समेत सभी तरह के उपयोग के भूखंडों की मांग बढ़ी है। इसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण अपनी योजना को विस्तार दे रहा है।
