TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सात साल में ढाई गुना बढ़ाया दिल्ली का बजट, रोजगार और महंगाई की समस्या से मिलेगी राहत : अरविंद केजरीवाल

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट को रोजगार बढ़ाने वाला और महंगाई से राहत देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और महिलाओं के लिए ट्रांसपोर्ट को फ्री करके महंगाई में लोगों को थोड़ी राहत देने का काम कर रही है।


उन्होंने कहा कि सात साल में दिल्ली का बजट 31 हजार करोड से बढ़ाकर 75 हजार करोड किया गया है। यह चमत्कार से कम नहीं है। पांच साल में बीस लाख रोजगार बढ़ाना कोई चुनावी वादा नहीं है।