TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

समाजवादी पार्टी जनहित के मुद्दों पर सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी: अखिलेश

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि विधानसभा में यूपी के करोड़ों लोगों ने हमें नैतिक जीत दिलाकर ‘जन-आंदोलन का जनादेश’ दिया है। सपा जनता के मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ सदन से सड़क तक अपने कार्यक्रमों के माध्यम से संघर्ष करेगी।


अखिलेश बुधवार को गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क में डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि समाज में गैर-बराबरी बढ़ी है। अमीर अधिक अमीर होते जा रहे हैं और गरीबों की स्थिति बदतर हो रही है। नौजवान निराश होकर बेकार घूम रहे हैं। रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। जनता के साथ अन्याय और अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। ऐसे में डा. लोहिया के विचार बेहद प्रासांगिक हैं। सपा उनके विचारों पर चलते हुए समतामूलक समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है।