नवोदय छात्रा कांड: पूर्व मंत्री के बेटे समेत तीन को नार्को के लिए ले गई एसआईटी
नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को हाईकोर्ट में अब तक हुई जांच की रिपोर्ट दाखिल की। इसमें मैनपुरी के तीन युवकों का नार्को टेस्ट कराने की जानकारी दी गई है। एसआईटी पूर्व मंत्री के पुत्र सहित तीन युवकों का नार्को टेस्ट कराने के लिए अहमदाबाद ले गई है। जहां उनके टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।
जनपद के भोगांव स्थित नवोदय विद्यालय की छात्रा का शव 16 सितंबर 2019 को फांसी पर लटका मिला था। छात्रा की मौत होने के बाद पिता ने छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे में नवोदय की पूर्व प्रधानाचार्य सहित तीन नामजद और दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया था।
