TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कल से हो रहीं शुरू, हेल्पलाइन नंबर जारी

 UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर 51,92,689 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पुलिस, एसटीएफ और पुलिस की विशेष निगरानी में परीक्षा करवाई जाएंगी। संगठित नकल कराने वालों पर रासूका लागू होगा।


परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग पर (प्रीवेन्शन आफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 1998 के तहत विधिक कार्रवाई होगी। हर परीक्षा केन्द्र पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे। पहली बार केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर से लगाई गई है। जिलों में शासन व राज्यस्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। हर जिले में हेल्प लाइन नम्बर समेत कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।