हंसी मजाक में मजदूर के गुप्तांग में प्रेशर पंप से भर दी हवा, अस्पताल में तोड़ा दम
यूपी के सीतापुर जिले के रेउसा कस्बे से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कस्बा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर के शरीर में साथी मजदूरों ने जबरदस्ती प्रेशर पम्प से हवा भर दी। इससे उसकी जान चली गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
रेउसा थानाक्षेत्र के ग्राम बरौली मजरा रेउसा निवासी उमेश पांडे (35) पुत्र स्व. जागेंद्र पांडेय कस्बे की लकड़ी मंडी स्थित आशीष श्रीवास्तव व पिंकू की पार्टनरशिप में संचालित प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था। बताते हैं कि मंगलवार की शाम आपसी हंसी मजाक में फैक्ट्री में काम करने वाले गोड़ियनपुरवा जिरा राजापुर कलां निवासी संतोष निषाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उमेश पांडेय के शरीर में प्रेशर पम्प से हवा भर दी, जिससे उसकी हालत खराब हो गई
अफरातफरी के बीच पीड़ित ने घटना की जानकारी फैक्ट्री के मुनीम मेवालाल, सलीम के साथ फैक्ट्री मालिक व अपने परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उमेश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उमेश की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार को परिजन उसे सीतापुर ले जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान उमेश की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। मौत से पहले उमेश ने बताया कि उसकी सूचना को फैक्ट्री मालिक एवं मुनीम आदि ने गंभीरता से नहीं लिया। इस बारे में थानाध्यक्ष रेउसा अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
