TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हुस्न के जाल में कैसे फंसे 'मिस्टर राजस्थान', एक हसीना, गंदी तस्वीरें और ब्लैकमेलिंग की कहानी कर देगी दंग

 इस हसीना ने हुस्न का ऐसा जाल फेंका कि 'मिस्टर राजस्थान' भी इससे बच नहीं सके। बॉडी बिल्डिंग में प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना लोहा मनवाने वाले अनीस कभी 'मिस्टर राजस्थान' का ताज अपने सिर पर पहन चुके हैं। लेकिन 30 साल की एक लेडी डांसर ने ना सिर्फ उन्हें ब्लैकमेल किया बल्कि उनसे पैसे भी ऐंठे। हसीना के हुस्न, अश्लील तस्वीरें और ब्लैकमेलिंग की यह कहानी बेहद चौंकाने वाली है।


जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस ने जब राधा नाम की एक लड़की को पकड़ा तब वो पुलिस के सामने बिफर-बिफर कर रोने लगी। लेकिन उसकी आंसुओं के पीछे एक ऐसी कहानी छिपी थी जिसे जानने के बाद शायद ही उसकी करतूतों पर किसी को भरोसा होगा। सबसे पहले आपको इस युवती के बारे में बताते हैं।