पुष्कर सिंह धामी ने CM पद की शपथ के बाद गिनाईं प्राथमिकताएं, कहा-2025 का उत्तराखंड स्थापना दिवस होगा खास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कहा कि 2025 में जब उत्तराखंड अपनी 25वीं वर्षगांठ बना रहा होगा तब विकास के कई कार्य पूरे हो चुके होंगे।
बुधवार को परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने के बाद धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में विकास के नए आयाम तय करेगी। चाहे रेल प्रोजेक्ट की बात हो या फिर ऑल वेदर रोड की बात हो, सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा पर ही पूरे कर लिए जाएंगे।
