25 मार्च को साढ़े चार बजे इकाना स्टेडियम में योगी लेंगे शपथ, जानें कार्यक्रम का समय
25 मार्च को होने वाले योगी के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम का समय अब फाइनल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शाम साढ़े चार बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ 45 और विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एयरपोर्ट से स्टेडियम तक बड़ी तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार स्टेडियम में करीब 70 हजार से एक लाख लोग तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उससे पहले विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ की शपथ से पहले प्रोटेम स्पीकर को भी नियुक्त कर दिया गया है। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधायक रमापति शास्त्री को नया प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। रमापति शास्त्री पूर्व मंत्री भी हैं। नवनियुक्त प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री को राज्यपाल 26 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। इसके बाद रमापति शास्त्री
