TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एक बार घर आकर मां से मिल लीजिए, CM योगी आदित्यनाथ से बहन शशि सिंह की भावुक अपील

 18 साल की उम्र में घर छोड़ देने वाले महंत योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभालने जा रहे हैं। सीएम योगी के शपथ ग्रहण को लेकर चल रही तैयारियों के बीच उनकी बहन ने एक भावुक अपील की है। योगी की बहन शशि सिंह ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ से अपील की कि एक बार घर आकर मां से मिल लें। शशि ने उस समय को भी याद किया है जब योगी ने घर छोड़ा था। हाल ही में एक टीवी चैनल पर जब उन्हें चाय बेचती बहन की तस्वीर दिखाई गई थी तो योगी ने कहा था कि यूपी की जनता ही उनका परिवार है।


उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में जन्मे अजय सिंह बिष्ट ने 18 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। उन्हें गोरखपुर के मठ में ही आदित्यनाथ नाम मिला था। योगी की बहन शशि सिंह ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब योगी ने घर छोड़ा तो उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह संन्यासी बनने जा रहे हैं।