फर्रुखाबाद सातनपुर की मंडी में आलू के भाव में भारी गिरावट किसानों के चेहरे हुए मायूस
फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद की सातनपुर मण्डी में आलू की आमद में शनिवार को भी कोई बहुत बड़ा सुधार नहीं आया।
शुक्रवार की तरह आमद 20 से 22 मोटर रही। भाव मेें भारी गिरावट से किसानों के चेहरे मुरझा गए। भाव में 200 रुपये प्रति कुंतल तक गिरावट आई। शनिवार को 551 से 651 रुपए प्रति पैकेट तक आलू बिका।
ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़